VIDEO

कांड्रा में जनवितरण प्रणाली के तहत ग्रामीणो को 3 महीने से अनाज नहीं मिला है, ग्रामीणों की शिकायत पर कांड्रा पंचायत भवन में एक बैठक रखी गई . बैठक में भाजपा नेता रमेश हांसदा और कांग्रेसी नेता प्रकाश कुमार राजू कांड्रा पंचायत भवन पहुंचे और ग्रामीणों की शिकायत सुनी, स्थानीय महिलाओं ने बताया कि राशन डीलर अशोक गुप्ता ,मां मनशा महिला समिति, शिशुपाल स्टोर में पॉस मशीन से कार्डधारी से,2, 3 महीने पहले अंगुठा लगवा दिया गया है,

और उसका अब तक चावल नहीं दिया गया है भाजपा नेता रमेश हांसदा ने कहा कि पुरे झारखंड मे सरकार और उनके पदाधिकारी की मिली भगत से चावल घोटाला किया जा रहा है, और प्रधानमंत्री अन्न योजना से मिलने वाले चावल का बंदर बांट किया जा रहा है,जो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, उन्होंने कहा कि ऐसे डीलरों को सस्पेंड करे सरकार,जो गरीबों का चावल की कालाबाजारी कर रहे हैं.गरीबों को किसी भी कीमत पर चावल मिलना चाहिए.
वहीं इस बीच मुख्य रूप से भाजपा नेता कामदेव महतो, कांग्रेसी नेता प्रकाश कुमार राजू,सुबोध सिंह,रंजीत मोदक,नरेंद्र महतो और सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे .