VIDEO

कांड्रा मुख्य मार्ग पर लगी स्ट्रीट लाइट जगह-जगह खराब हो गई है जो कि कई महीनो से खराब है परंतु इस ओर अधिकारियों का ध्यान नहीं जा रहा आपको बताते चले की कांड्रा सिनेमा हॉल कांड्रा, मुख्य बाजार एवं कांड्रा स्टेशन रोड और ओवर ब्रिज के सामने लगी स्ट्रीट लाइट खराब है जिसके कारण पैदल चल रहे राहगीरों और छोटे-छोटे वाहनों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है इस मार्ग पर कांड्रा ओवर ब्रिज दुर्घटना के मद्देनजर काफी संवेदनशील माना जाता है कांड्रा चौका मुख्य मार्ग काफी व्यस्ततम मार्गों में से एक मार्ग है जिस मार्ग से होकर छोटी बड़ी हजारों गाड़ियां रोज गुजरती हैं सड़क निर्माता कंपनी जेआरडीसीएल को इस ओर ध्यान देना चाहिए परंतु महीनों बीत जाने पर भी इस ओर किसी अधिकारी का ध्यान अभी तक नहीं गया खासकर कांड्रा ओवर ब्रिज शाम होते ही अंधेरे में डूब जाती है