
आरआइटी थाना क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया रेलवे स्टेशन के भीतरी पुल के पास सेमवार को हुई तिलक महतो हत्याकांड मामले में छापामारी करने बंगाल के पुरूलिया जिला के बाघमुंडी थाना अंतर्गत कोड़ेंग गांव गयी पुलिस पर ग्रामीणों द्वारा हमला किया गया. उक्त घटना में आरआइटी थाना प्रभारी सागर लाल माहथा समेत तीन जवान आरक्षी उमाशंकर कुमार सिंह, उद्धम सिंह, पंकज कुमार शुक्ला घायल हो गये, जिनका इलाज बाघमुंडी अस्पताल में किया गया. मामले को लेकर थाना प्रभारी श्री महथा द्वारा बाघमुंडी थाना में बैधनाथ महतो, राजीव समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्द कराया गया. वहीं भीड़ का लाभ उठाकर पुलिस के साथ गये अपराधकर्मी का सहयोगी विकास कुमार महतो फरार हो गया.