Latest Posts

प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर वरीय भाजपाइयों ने जूस पिला कर तोड़वाया भाजपा नेता रमेश हांसदा का चौथे दिन अनशन,हुदू डुमरा सड़क निर्माण एवं राजनगर में डिग्री कॉलेज की मांग को लेकर रमेश हांसदा बैठे थे अनशन पर,देखें:VIDEO

Spread the love

##VIDEO

सरायकेला: पब्लिक दुर्गा पूजा मैदान सरायकेला में भाजपा नेता रमेश हंसदा अपने समर्थक एवं ग्रामीणों सहित हुदू डूमरा जर्जर सड़क के निर्माण, राजनगर में डिग्री कालेज खोलवाने एवं कुछ अन्य मांगों को आमरण अनशन पर बैठे थे। अनशन के चौथे दिन गुरुवार को क्षेत्र के वरीय भाजपाइयों द्वारा उनका अनशन जूस पिला कर तोड़वाया गया।

अनशन तुड़वाने वालों में भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मेयर विनोद श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष विजय महतो, पूर्व डिप्टी मेयर बाबी सिंह, सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक, सरायकेला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी गणेश महाली, भाजपा जिला प्रभारी जेबी तुबिद मुख्य रूप से रहे।

इस संबंध भाजपा नेता रमेश हांसदा ने बताया कि राज्य के परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन के इशारे पर झारखंड सरकार और प्रशासन द्वारा अनशनकारियों की सुधि नहीं ली गई।

अनशनकारियों की तबीयत बिगडती देख भाजपा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देश पर वरीय भाजपा नेताओं ने उन्हें मना कर अनशन तोड़वाया। रमेश हांसदा ने कहा कि झारखंड में गुंगी और बहरी सरकार है। इस सरकार को अनशन पर बैठे आदिवासियों की आवाज नहीं सुनाई दे रही है।

जनता तैयार रहें इसका बदला चुनाव में लिया जायेगा। ऐसे जनप्रतिनिधि जो जनता की नहीं सुनेगी उन्हें बोरिया बिस्तर बांधकर भगाने का समय आ गया है। आदिवासी युवाओं से अपील किया कि आप लोग तैयार रहें या तो सड़क बनेगा, नहीं तो विधायक बदलेगा।


इस अवसर पर राकेश सिंह, मनोज तिवारी, बर्हानंद झा, रीता दुबे, बद्रीनारायण दारोगा, वीरेंद्र सिंह, हरेकुष्णा प्रधान, दिलीप महतो, सपन महतो, विशू महतो, सोहन सिंह, अमित सिंहदेव, दिनेश हांसदा, चिन्मय महतो,माईकल महतो, लालचंद महतो, मनशा मूर्म, जयपाल हांसदा, रोहिनटूडू, प्रकाश सरदार, पांडू राम सरदार, कुष्णा टूडू, रामू सरदार, सोनाराम मूर्म, पुष्टि गोप, सीताराम हांसदा, सिविल देवगम, चतूर हैम्ब्रम सहित हुदू और राजनगर के ग्रामीण भी काफी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!