Latest Posts

सरायकेला स्थित इंट्रटांडी मैरिज हॉल में आयोजित स्वच्छ भारत मिशन के तहत सहियाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज हुआ समापन,देखें:VIDEO

Spread the love

सरायकेला: पेयजल एवं स्वच्छता प्रममंडल सरायकेला के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन चरण दो के तहत जिले के सभी पंचायतों से 1-1 जल सहियाओं का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण की शुरूआत की गई थीं जिसका आज स्मापन हो गया. इस प्रशिक्षण शिविर में जल सहियाओं ने भाग लिया. बताया गया कि यह प्रशिक्षण दो बैचों में कराया जा रहा था प्रथम बैच में जिले के चांडिल,

नीमडीह, कुकड़ू, ईचागढ़, एवं खरसावां प्रखंड के सभी पंचायतों के एक-एक जल सहिया को प्रशिक्षण के लिए शामिल किया गयाथा. वही सेकेण्ड बैच में सरायकेला,राजनगर,गम्हरिया, और कुचाई प्रखंड प्रखंड के सभी पंचायतों के एक-एक जल सहिया को प्रशिक्षण के लिए शामिल किया गया था. शुरू से सभी पंचायत से एक एक जलसहिया को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण चरण 2 के अंतर्गत प्रशिक्षको का प्रशिक्षण टी0ओ0 टी तिन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया गया यह प्रशिक्षण 29 मई से 31 मई तक सरायकेला स्थित इंट्रटांडी मैरिज हॉल में आयोजित किया गया था.

प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य स्वच्छ भारत मिशन तथा जल जीवन मिशन के तहत ग्राम स्तर पर निर्माण हो रहे संरचनाओं का निर्माण ,उपयोग, रखरखाव, मरम्मती के साथ-साथ योजनाओं के ससमय पूर्ण करने संबंधी जानकारियां देना है.तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में मुख्यरूप से कार्य पालक अभियंता पी0एच0डी विभाग से रंजीत ठाकुर, जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल, अश्वनी सिंह सरदार कनीय अभियंता एवं लोपो देवगंन, सभी जिला समन्वयक तथा आ0एस0ए के सभी कर्मी उपस्थित थे वही स्टेट ट्रेनर अनूप तिवारी एवं अवधेश कुमार लाल द्वारा प्रशिक्षण दिया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!