Latest Posts

आरपीएफ ने यात्री सुरक्षा के लिए कांड्रा स्टेशन पर चलाया जागरूकता अभियान,देखें:VIDEO

Spread the love

##VIDEO

कांड्रा: गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत कांड्रा स्टेशन में रेल सुरक्षा बल आरपीएफ के अधिकारी एवं जवानों के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान आरपीएफ ने लोगो को कई जानकारियां देकर जागरूक किया। उन्होंने चलती ट्रेन पर पथराव, मानव तस्करी, महिला सुरक्षा और टोल फ्री नंबर 139 के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। कहा किसी प्रकार की समस्या पर टोल फ्री नंबर 139 पर कॉल करें

तुरंत सहायता मिलेगी.आरपीएफ ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि रेल आपकी संपति है इसकी सुरक्षा करें। उन्होंने कहा कि अगर रेलवे क्रॉसिंग बंद रहे तो पार करने का प्रयास किसी भी हालत में ना करें यह जानलेवा साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि अभी सभी ट्रेनों की गति तेज हो गई है

इसलिए रेलवे लाइन के किनारे चलने का प्रयास ना करें। यह भी बताया गया कि सतर्कता से ही हम किसी भी अप्रिय दुर्घटना को रोक सकते हैं।आरपीएफ ने यात्रियों को सतर्क करते हुए कहा कि अगर रेलवे लाइन के आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो इसकी सूचना तुरंत दे ताकि किसी अप्रिय घटना का अंजाम देने के पहले ही संदिग्ध व्यक्ति पर कड़ी कार्रवाई की जा सके.

उन्होंने कहा कि भारतीय रेल जनता की संपत्ति है इसकी सुरक्षा की जिम्मेवारी सभी को निभानी चाहिए। आरपीएफ ने बताया कि यह जागरूकता अभियान लगातार चलता रहेगा। इसका उद्देश्य लोगों को जागरूक कर सुरक्षित रहने का संदेश देना है।मौके पर मुख्य रूप से सीनी आरपीएफ सब इंस्पेक्टर आरबी सिंह, कांड्रा आरपीएफ एएसआई नागेंदर सिंह समेत आरपीएफ के जवान मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!