Latest Posts

चांडिल : थम नहीं रहा हाथियों का उत्पात, चौका थाना क्षेत्र के खूंटी में एक व्यक्ति को कुचल कर मारा,देखें:VIDEO

Spread the love

चौका: सरायकेला- खरसावां जिला के चांडिल क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक जारी है.आज सुबह चौका थाना क्षेत्र के खूंटी निवासी लीलकांत महतो को जंगली हाथी ने कुचल कर मार डाला . वहीं हाथी ने गांव में जमकर तांडव मचाया है. हाथियों के झुंड ने खेतो में लगे धान, मकई, गेहूं, टमाटर, लौकी, खीरा, आदि फ़सलो को भी तहस नहस कर दिया .

ग्रामीणों ने बताया कि शाम होते ही ग्रामीणों को हाथियों का भय सताने लगता है. हाथियों के डर से हम सभी लोग बहुत ही दहशत में रात काट रहे हैं . हमलोग दहशत दूसरी ओर, इस घटना कि जानकारी मिलते ही समाजसेवी खगेन महतो ने खूंटी पहुंच कर घटना की जानकारी ली साथ ही विभागीय मुआवजा राशि तत्काल मृतक के परिजनों को 50 हज़ार रुपया दिलाया. साथ ही उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा.

फिलहाल मृतज के परिजानों को तत्काल पचास हजार रुपए की राशि मुआवजा के तौर पर दिया गया बता दें कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सरायकेला भेज दिया गया है. बताया गया कि कागजी करवाई होने के बाकी मुआवजा दे दिया जाएगा.

इस बीच जिला परिषद सदस्य सविता मार्डी, समाजसेवी खगेन महतो, खूंटी पंचायत के मुखिया अपूर्वो सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!