
कांड्रा थाना क्षेत्र के कांड्रा चौका मुख्यमार्ग के रघुनाथपुर स्थित काली मंदिर से आगे ट्रेलर का पीछे का बोगी बीच सड़क पर ट्रेलर गाड़ी से अलग हो गया और बीच सड़क पर गिर गया.


घटना बीते देर रात की बताई जा रही है जानकारी के अनुसार ट्रेलर गाड़ी चौका से कांड्रा आरही थी जैसे ही वह रघुनाथपुर काली मंदिर के पहले सड़क के ढलान पर पहुंची की वह अनियंत्रित हो गया और ट्रेलर का बोगी ट्रेलर से अलग होकर बीच सड़क पर गिर गया .

आपको बता दें कि बड़ा हादसा होते होते टल गया है.गनीमत या रही की जिस समय यह घटना हुई ट्रेलर के पीछे कोई छोटी वाहन या बड़ी बाहन नहीं थी वर्ना कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी.