Latest Posts

कांड्रा मुख्य सड़क पर स्थित श्वेता स्टोर में अपराधियों ने चलाई गोली, ग्राहक को लगी गोली,सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह एवं कांड्रा थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो घटना स्थल पर पहुंच जुटे तफ्तीश में,देखें:VIDEO

Spread the love

गम्हरिया। कांड्रा थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर स्थित श्वेता स्टोर नामक कपड़ा दुकान में शुक्रवार को देर शाम बेखौफ अपराधियों द्वारा फायरिंग की गई। अपराधियों द्वारा किए गए फायरिंग से दुकान में खड़े निमाई मंडल नामक एक ग्राहक के पैर में गोली लगी गई जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में स्थानीय लोगों द्वारा निमाई मंडल को इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया।

गोली चलने की घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही कांड्रा थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इस घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ हरविंदर सिंह भी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण कर पूरी जानकारी प्राप्त की।

विदित है कि कुछ दिनों पूर्व ही श्वेता स्टोर के मालिक को चाईबासा जेल से भागे एक कैदी द्वारा फोन पर धमकी देते हुए 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। इस बावत कांड्रा थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी जिस पर पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई।

परिणाम स्वरूप शुक्रवार देर शाम गोली चालन की घटना हुई। इस घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों में रोष व्याप्त है। बताया गया है कि मुंह मे नकाबपोश लगाए दो की संख्या में अपराधकर्मी दुकान में पैदल ही घुसे और फायरिंग करने के बाद आराम से चलते बने। उनमें से एक अपराधकर्मी द्वारा तीन गोलियां चलाई गई जिसमें एक गोली दुकान में सामान लेने आए जगन्नाथ मंडल के पैर में लगी। फायरिंग करने के बाद अपराधकर्मी भाग निकले। संयोगवश गोली चालन के समय दुकान मालिक दुर्गा मंडल दुकान में नहीं थे। वे ग्राहक के लिए कपड़ा लाने अंदर गोदाम की ओर गए थे। दुकान में लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद है। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!