
नोवामुंडी
नोवामुंडी सर्व जनिन काली पूजा कमिटी की और से हर बर्ष की भाँति इस बर्ष भी बड़े ही धूम धाम से काली पूजा मनाने को लेकर कमिटी के अध्यक्ष आशीष राहा की अध्यक्षता में ब रात 9:30 बजे एक बैठक का आयोजन किया गया.

इसमें सर्वसम्मति से से काली पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाने को लेकर निर्णय लिया गया. काली पूजा 20 नवंबर के रात होगी.21 नवंबर को आरती कंपटीशन और महिलाओं का कार्यक्रम रखा गया. 22 नवंबर बच्चों का सांस्कृतिक नृतय् का कार्य कर्म का आयोजन.23 नवंबर को संगीत आर्केस्ट्रा का

आयोजन और 24 नवंबर को बड़े धूमधाम से लखन साइ के ऐतिहासिक उड़िया तालाब में मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा. मौके पर कमेटी के सदस्यों मे अध्यक्ष आशीष राहा ,उपाध्यक्ष सप्त ऋषि बोस.सचिव गणेश चक्रवर्ती. सह सचिव हरप्रीत सिंह . कोषाध्यक्ष फोटिक घोष सह कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल

संचालक.निशांत सिंह, राणा बोस. चंपक चक्रवर्ती और कमेटी के वरिष्ठ सदस्यों में . संजय राहा. परमजीत सिंह. प्रदीप चक्रवर्ती. सुब्रतो घोष.गौरव रोय. संजय घोष. अमित अग्रवाल .आदित्य बोस. पार्थो घोष ,ओनिक राहा, पंकज कुमार और कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद थे