
कांड्रा बिराजपुर रेलखंड स्थित पोल संख्या 268 D 8/10 रेलवे ट्रेक के किनारे ट्रेन से गिर कर बड़ा मारी निवासी संजय राय घायल हो गए । इसकी सुचना कांड्रा स्टेशन मास्टर को मिली। आरपीफ द्वारा युवक को घटना स्थल से कांड्रा स्टेशन लाया गया। घटना में बड़ामारी निवासी संजय राय का एक पाँव टूट गया है
वही घायल संजय राय को कांड्रा आरपीएफ प्रभारी अश्मित वर्मा, एoएसoआई ओOपी यादव और आरक्षी सुभम दास,आरक्षी एमके चौहान, आरक्षी सुशील कुमार ,आरक्षी आरएन मीणा की मदद से घायल को जेआरडीसीएल एंबुलेंस के सहयोग से जमशेदपुर एमजीएम बेहतर इलाज के लिए भेजा गया।
वही परिवार वालों को भी इसकी सूचना दे दी गयी है