
जमशेदपुर*। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष में आयोजित हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों की शृंखला में आज सुबह मानगो नगर, जमशेदपुर के स्वयंसेवकों ने डिमना रोड पर पथ संचलन निकाला। पथ संचलन में स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में शामिल हुए। जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय पथ संचलन के समापन कार्यक्रम में उपस्थित हुए। पथ संचलन का समापन स्वर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना के मैदान में हुआ जहां पथ संचलन में शामिल स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण हुआ और प्रार्थना के उपरांत कार्यक्रम पूरा हुआ। एकत्रीकरण में वैसे स्वयंसेवकों ने भी भाग लिया, जिनका गणवेश पूर्ण नहीं था अथवा जो सामान्य परिधान अथवा शुभ्र वेश में थे। इनके खड़ा होने के लिए एकत्रीकरण में अलग पंक्ति बनाई गई थी।कार्यक्रम के अंत में सूचना दी गई कि दशहरा के दिन संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरा होने के अवसर पर सभी बस्तियों में विकेन्द्रित कार्यक्रम होंगे।