
पूर्वी घोड़ाबांधा पंचायत में 15 वे बित्त आयोग मद से जिला परिषद् सदस्य डॉ परितोष कुमार की अनुसंशा से आर सी सी नाले का निर्माण कार्य का शुभ शिलान्यास संपन्न हुआ ।इस अवसर पर डॉ परितोष ने कहा कि स्थानीय नागरिक सड़क पर नाली के पानी बहने से परेशान थे , जनता की समस्या को देखते हुए नाली निर्माण कराया जा रहा है ।
इस अवसर पर झमुमो के वरीय नेता विक्टर सोरेन,राजू राणा,सुनील गोराई, रणजीत गोराई ,जयराम महतों,शिबू दत्ता, शिवानी महतो,रजत कुमार,विक्रम भाई सहित बस्तीवासी उपस्थित थे ।