
भगवान विश्व कर्मा पूजा के दिन यहाँ लगातार 3 सडक दूर्घटनाएँ हुई,जिसमें 1 युवक की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर हो गयी,जबकि 4 लोग घायल हुये हैं घायलों में एक बालक भी शामिल हैं,इसमें तीन लोगों की हालत गंभीर है. घायलों का इलाज टीएमएच नोवामुंडी में चल रहा है. सडक हादसा में जेटेया थाना क्षेत्र के आईकुटी निवासी मंगल तिरिया के 19 वर्षीय पुत्र रोहित तिरिया की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर हो गयी. यह सडक दुर्घटना नोवामुंडी जगन्नाथपुर मुख्य मार्ग पर कुटिंगता स्थित ग्रामीण प्रखंड पेयजल आपूर्ति विभाग के सामने घटित हुई. इसमें रोहित की मौत हो गई.मृ तक रोहित ने एक माह पहले ही शादी की है. आईकुटी निवासी हरिपद टूटी के 9 वर्षीय पुत्र पवन टुटी के सिर फट गया. पवन का प्राथमिक इलाज नोवामुंडी में कराने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए ओडिशा के कटक रेफर कर दिया गया. दुर्घटना में बडाबालजोडी निवासी टोला सिंदरीगौरी के सोनाराम चातोम्बा की रीढ की हड्डी टूट गयी. तीनों युवक एक बाईक पर सवार थे. ये लोग नोवामुंडी में विश्व कर्मा पूजा देखने के बाद शाम लगभग 8 बजे गाँव घर आईकुटी लौट रहे थे. बाईक तेज गति में थी और बेकाबू होकर सडक किनारे स्थित पाईप लाईन से टकरा कर पत्थरों में गिरे थे. वहीं, दूसरी सडक दुर्घटना नोवामुंडी बडाजामदा मुख्य मार्ग पर नोवामुंडी काॅलेज के सामने घटी. इसमें टोंटो प्रखंड के कनीय अभियंता सुरेश हेंब्रम चोटिल हो गया. सुरेश को दाएँ पैर व हाथ में चोटे आयी है. इधर,तीसरी दुर्घटना रोबेंटा गाँव के सामने हुई. यहाँ गुवा थाना क्षेत्र के दूधविला निवासी मनोज गोप की बाईक स्कीड होने के चलते बाईक बेकाबू हो गयी और मनोज सडक किनारे जा गिरा. इसमें उनके घुटने,मुँह और हथेलियों में चोटें लगी हैं. मनोज गाँव से नोवामुंडी अपने जीजाजी बादल पान �