
पोखरपी पंचायत भवन में किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पंचायत समिति सदस्य दीपा गोप के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. वार्षिक आमसभा के दौरान संकुल के लेखापाल द्वारा पूरे वित्तीय वर्ष का आय व्यय का ब्यूरो प्रस्तुत किया गया. साथ ही, संकुल के द्वारा चलाए जा रहे हैं विभिन्न कार्यक्रम की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई. बीपीएम रूपेश कुमार ने सी एल एफ के भविष्य में होने वाले बदलाव की जानकारी दी गई. बताया कि इसे पालन करने से सीएलएफ अगले वर्ष नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेंगे. मुख्य अतिथि के द्वारा भविष्य में हर प्रकार से सी एल एफ को सहयोग करने का आश्वासन दिया गया. कार्यक्रम का मंच संचालन शांति दीदी के द्वारा किया गया और धन्यवाद ज्ञापन प्रियंका पान के द्वारा दिया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विनोती लागूरी, सोनिया कुई, पूनम लागूरी,, अंबिका, प्रियंका पान और संकुल के सभी कैडरों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. मौके पर सम्मानित अतिथि बीपीएम रूपेश कुमार, सावित्री कुमारी, पंचायत समिति सदस्य रश्मि कुमारी, संतोष पिंगुआ, ग्रामीण मुंडा पोखरपी कुशल लागूरी, ग्रामीण मुंडा उईसिया मदन केराई और समूह के सभी महिलाएं उपस्थित थीं.
फोटो- वार्षिक आम सभा में शामिल महिलाएँ