
दक्षिण पूर्व रेलवे उप महाप्रबंधक निर्देशानुसार एनडीआरएफ अकादमी नागपुर में ऑग्ज़ीलियरी फायर फाइटिंग के साथ विभिन्न आपदा प्रतिक्रिया कौशल में उच्च स्तरीय प्रशिक्षण हेतू टाटानगर रेल सिविल डिफेंस टीम से मात्र एक जवान चयनित कर भेजे जाने को निर्देशित है । मैडम तेजीता शैक्षणिक योग्यता वरियता सूची के साथ कार्य कौशलता में अव्वल स्थान रहने के कारण चयनित की गई । 6 सप्ताह के शैक्षणिक कार्यक्रम के अंतर्गत एनडीआरएफ अकादमी में ऑग्ज़ीलियरी फायर फाइटिंग की प्रशिक्षण लेगी ।रेल सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कोर्स एक सितम्बर से आरम्भ होगी इसके प्रशिक्षण से टाटानगर रेल सिविल डिफेंस के आपदा प्रबंधन कार्यों में प्रवीणता बढ़ेगी ।