
सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड के कांड्रा पंचायत अंतर्गत श्री श्री सार्वजनिक गणेश पूजा ,श्री सिद्धि विनायक समिति कांड्रा नवयुवक संघ लाहकोठी में गणेश चतुर्थी का पर्व गणेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है .

श्री श्री सार्वजनिक गणेश पूजा श्री सिद्धि विनायक समिति कांड्रा नवयुवक संघ लाहकोठी गणेश पूजा पंडाल का उद्घाटन अध्यक्ष सह सामाजिक कार्यकर्ता प्रिंस गुप्ता ने किया. कमिटी के अध्यक्ष ने बताया कि कांड्रा लाहकोठी पूजा पंडाल के द्वारा पिछले 9 वर्षों से गणेश पूजा का आयोजन किया जा रहा है.

वही कमिटी के अध्यक्ष प्रिंस गुप्ता ने बताया कि कल गणेश पूजा के शुभ अवसर पर पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी का वितरण दोपहर 12:00 बजे किया जाएगा.

आज शुक्रवार को संध्या 4:00 बजे से गाजे बाजे के साथ गणपति का विसर्जन कांड्रा लाहकोठी स्थित राजा हरिश्चंद्र बांधा घाट बड़ा जुड़िया में विसर्जन किया जाएगा. वही पूजा के सफल आयोजन में मुख्य रूप से अध्यक्ष प्रिंस गुप्ता,सक्रिय सदस्यों में मुख्यरूप से आकाश राज,पंकज,निक्की दास,कुंदन,रोनित,सुमन,मुन्ना, सूरज मोदी की अहम भूमिका रही