
कांड्रा पंचायत के डोकाकुली निवासी शंकर प्रामाणिक (75) का निधन आज बुधवार की दोपहर हृदय गति रुकने से हो गया। उनके निधन से कांड्रा में शोक की लहर दौड़ गई। वे श्री श्री सर्वाजनिक दुर्गा पूजा कमिटी कांड्रा बाजार कमेटी के सक्रिय सदस्य थे। साथ ही सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते थे। उनके सेवा भावना और समाज सेवा के लिए उन्हें हमेशा याद किया जायेगा।

श्री श्री सर्वाजनिक दुर्गा पूजा कमिटी कांड्रा बाजार कमेटी के अध्यक्ष संजय महांती और श्री श्री सर्वाजनिक दुर्गा पूजा कमिटी कांड्रा बाजार कमेटी के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने शोक प्रकट किया. कांग्रेसी नेता प्रकाश कुमार राजू, झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के ,कांड्रा पंचायत के पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा,

समाजसेवी रोशन प्रसाद साव,समाजसेवी राम महतो, भारत मजदूर नेता राहुल देव महतो ,भोलू महतो,कांड्रा पंचायत के पूर्व उपमुखिया अनिल सिंह,समाजसेवी मनोरंजन नंदी,सामाजिक कार्यकर्ता चंदन मिश्रा,

प्रदीप कुमार गुड्डू, समाजसेवी विजय महतो,समाजसेवी डाक्टर जोगेंद्र प्रसाद महतो, ने बताया कि हमेशा सक्रिय रहने वाले अभिभावक स्वरूप शंकर प्रमाणिक का निधन हम सभी के लिए बड़ी क्षति है। उनका अंतिम संस्कार कांड्रा बना डूंगरी स्थित मुक्तिधाम में किया गया

शोक प्रकट करने वालों में श्री श्री सर्वाजनिक दुर्गा पूजा कमिटी कांड्रा बाजार कमेटी
के अध्यक्ष संजय महांती,उपाध्यक्ष प्रेम चंद्र मार्डी,संजय हलदर,सचिव सरोज बर्मन,निर्मल बर्मन, सह सचिव दशरथ रजक,कोषाअध्यक्ष करमु मंडल, मन्नु साव समेत सुमित सेन,जितेन महतो,संतोष बर्मन,राकेश महंती,सुनील महतो,गुरु पद प्रमाणिक,आदित्य सिंह ,विकाश सिंह,अनूप साहू,जय हरि प्रमाणिक,अमन प्रसाद साव,अखिलेश,अमित कुमार,दीपू रजक,सचिन पोल,टिंकू रावत,विकाश दास और चंदन दास ने शोक प्रकट किया है वही श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी के अध्यक्ष संजय महांती ने कहा कि शंकर प्रमाणिक पूजा अनुष्ठान को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाते थे। उनके निधन से पूजा समिति की अपूर्णीय क्षति पहुंची है। वो समिति और समाज के कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहते थे।