
कोरोना काल से बंद पड़े ट्रेनों की ठहराव के लिए कांड्रा की जनता ने कई बार आंदोलन की जिसमें डीआरएम का विजिट हुआ एक बार महाप्रबंधक रेलवे बोर्ड गार्डन रीच का भी दौरा हुआ जिसमें प्रकाश कुमार राजू को आश्वासन दिया था
किं जल्द से जल्द रेलवे बोर्ड को ठहराव की मंजूरी को लेकर प्रस्ताव भेजा जाएगा 20 जनवरी को आमरण अनशन में प्रकाश कुमार राजू बैठे थे आमरण अनशन में डीआरएम ने प्रकाश कुमार राजू से वार्ता किया था उनके आश्वासन पर प्रकाश कुमार राजू ने आमरण अनशन को स्थगित कर दिया था लेकिन अनशन समाप्ति के बाद यह भी कहा कि यदि ट्रेनों का ठराव नहीं होता है तो बाध्य होकर रेल चक्का जाम की जाएगी, इसके बाद कांग्रेसी नेता प्रकाश कुमार राजू ने स्थानीय सांसद श्रीमती जोबा मांझी से मिलकर सभी ट्रेनों के ठहराव हेतु मांग पत्र दी थी जिसके बाद सांसद श्रीमती जोबा मांझी ने लोक सभा में इस मामले को रखा था जिसका परिणाम आज दो ट्रेनों का ठहराव रेलवे को देना पड़ा प्रकाश कुमार राजू के नेतृत्व में किया गया लगातार मशाल जुलूस,आमरण अनशन आज रंग लाया है 20 जनवरी को आमरण अनशन का परिणाम अब सामने देखने को मिल रहा है आज रेलवे की फरमान जारी करने के बाद कोरोना काल से बंद पड़े आज पांच वर्ष बाद कांड्रा जंक्शन में ट्रेन संख्या 18615 हटिया हावड़ा एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 18616 हावड़ा हटिया (क्रिया योगा एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 13287 आरा से दुर्ग जाने वाली दक्षिण बिहार एक्सप्रेस और 13288 दुर्ग से आरा जाने वाली दक्षिण बिहार एक्सप्रेस अब दोनों ओर से ठहरेगी रेलवे की इस आदेश से यहां के ग्रामीण जनप्रतिनिधियों में खुशी की लहर है आज कांग्रेसी नेता प्रकाश कुमार राजू और समाजसेवी डॉक्टर जोगेंद्र प्रसाद महतो के नेतृत्व में कांड्रा जंक्शन में दो ट्रेनों का ठहराव रेलवे द्वारा फरमान जारी करने के बाद कांड्रा जंक्शन के पास ग्रामीणों एवं यात्रियों के बीच लड्डू बाटकर खुशी का इजहार किया