

सरायकेला जिले के आदित्यपुर, गम्हरिया, कांड्रा और आस पास के क्षेत्रों में होली को लेकर रौनक बढ़ने लगी है। लोग होली की खरीदारी में जुटे हुए हैं . बाजारों में होली को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ रही है . कहते हैं कि होली एक ऐसा पर्व है जो लोगों में सद्भावना एकता और भाईचारा का संदेश देता है.
अभी से ही बाजार में रौनक ,बढ़ने लगी खरीदारों की भीड़
होलिका दहन के दिन बुराई को जला दिया जाता है। होली असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक भी है. गली मोहल्लों से लेकर मैदानी भागों में लोग होलिका दहन के लिए आवश्यक सामग्री इकठ्ठा करने लगे हैं घर के कुछ नाकारात्मक चीजों को भी जलाने के लिए वहां रखते जा रहे हैं.


मंगलवार को खरीदारी के लिए बाजारों में भीड़ देखने को मिल रही है. हर कोई अपने जरूरत का सामान खरीदने में जुटा हुआ है.वहीं बच्चों में विशेष उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है.बच्चे पिचकारी ,रंग, अबीर ,गुलाल ,बैलून नए कपड़े सहित अन्य सामग्री खरीदवाने में जुट गए हैं. बाज़ार में तरह तरह के रंग देखने को मिल रहे हैं .हरा, गुलाबी, नीला, पीला, लाल, नारंगी रंग को देख लोग आकर्षित हो रहे हैं.
मुखौटा और पिचकारी बच्चों की पहली पसंद
बड़े लोग जहां कपड़े और खाद्य सामग्र रीदने में मशगूल हैं वही बच्चे में रूचि मुखौटा खरीदने में ज्यादा है। भुत प्रेत, जानवरों सहित विभिन्न तरह के मुखौटे मिल रहे हैं.वहीं होली पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रशासन मुस्तैद है शहर के विभिन्न स्थानों पर गस्ती बढ़ा दी गई है.

होली के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है . हुड़दंगियों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर. वहीं कांड्रा थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने को लेकर शहर के विभिन्न स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की जा रही है.

उन्होंने कहा कि हुड़दंगियों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर है.उन्होंने लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में होली का त्योहार मनाने की अपील की है.