
कांड्रा थाना अंतर्गत अमलगम कंपनी के पार्किंग क्षेत्र में खड़े टेलर में अचानक आग लग गई इसके बाद वहां भगदड़ मच गया स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को दी गई सूत्रों से पता चला कि ट्रेलर संख्याRJ47GA 3704 काचालक अपने केबिन में खाना बना रहा था खाना बनाने के दौरान अचानक ट्रेलर में आग लग गई लोगों ने बताया कि अचानक ब्लास्ट की आवाज आई और वाहन आग के लपेटे में आ गया और देखते-देखते ट्रेलर जलकर खाक हो गया गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई और ना ही वहां खड़े अन्य वाहन इसके लपेटे में आए अन्यथा कोई बड़ी घटना घट सकती थी