
नोवामुंडी संवाददाता,13 अगस्त: पदमावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर नोवामुंडी में

कक्षा अरुण से द्वितीय तक के भैया बहनों ने बाल गोपाल, राधा रानी और माता यशोदा की सुंदर झांकी प्रस्तुत की।

कार्यक्रम में विद्यालय की बहनों द्वारा मनोरम भजन और नृत्य प्रस्तुत किया

गया। प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा पालित गुरुमाँ ने सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए

सभी अभिभावकों को साधुवाद दिया कि उन्होंने भैया बहनों इतने सुंदर तरीके से तैयार कर विद्यालय के कार्यक्रम में प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव महोदय चितरंजन बेहरा और कोषाध्यक्ष श्रीमती मालती लागूरी भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

साथ ही सभी आचार्य दीदीजी एवं माताएं उपस्थित थे। मौके पर काफी संख्या में भैया,बहन और शिक्षकवृंद मौजूद थे.