
श्रावणी मास के पावन अवसर पर पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर नोवामुंण्डी के कक्षा अरुण से प्रभात तक के भैया बहनों को नई शिक्षा नीति के अंतर्गत (कांवरिया रूप) में देव दर्शन कराया गया। बोल बम बोलते हुए सभी भैया बहनों ने झांकी निकाली जिसका सभी नगरवासियों ने भरपूर आनंद लिया।
भैया बहनों के साथ विद्यालय की दीदी जी भी सम्मिलित रहीं। स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा पालित ने सभी भैया बहनों को साधुवाद दिया और सभी की भूरि-भूरि प्रशंसा की।