
जमशेदपुर। कदमा के विजय हेरिटेज 6th और 7th फेस में सोमवार को एक वार्षिक बैठक आयोजित किया गया। डेढ़ घंटे तक चलने वाले यह बैठक मे लोगों में बहुत उत्साह और अनुशासन दिखाव इस में लगभग 80 लोग उपस्थित हुए बैठक में लोगों ने अपना विचार रखा और बहुत सारे समस्याओं का हाल भी किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य फ्लैट के रखरखाव और 1 वर्ष में होने वाले खर्च के बारे में संक्षिप्त से बताया गया। इस बैठक का मुख्य रूप से संचालित करने वाले अध्यक्ष सोमेन चक्रवर्ती और सचिव रुपेश वर्मा ने किया।