
लगातार हो रही बारिश के कारण ओल्ड पुरुलिया रोड की स्थिति बहुत ही खराब हो गई है और जगह जगह गड्ढे हो गए है जिसमें बारिश का पानी जमा हो रहा है साथ ही रोड की गिट्टी भी जगह जगह से उखड़ गई है जिससे राहगीर दुर्घटना का शिकार हो रहे है इसी संबंध में ज़ाकिरनगरी ओल्ड पुरुलिया रोड आजादनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले समाजसेवी मुख्तार आलम खान,विवेकानंद स्कूल की प्रधानाचार्य निधि श्रीवास्तव, ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष मतीनुल हक अंसारी,सेंट्रल पीस कमेटी के सदस्य दायगुट्टू दीपा शाही के रहने वाले राजू गोराई और आजादनगर थाना शांति समिति के सदस्य मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी ने मिल कर उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी से उनके कार्यालय कक्ष में आयोजित जन शिकायत निवारण दिवस के मौके पर मिलकर उन्हें ओल्ड पुरुलिया रोड के उपस्थित नागरिकों द्वारा हस्ताक्षरित एक आवेदन दिया और आग्रह किया के इस सड़क का निर्माण व मार्रमतीकरण करने का आदेश देने की कृपा करे क्योंकि ओल्ड पुरुलिया रोड में करीम सिटी कॉलेज,विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल, जीसू भवन, ज़ाकिरनगरी कब्रिस्तान और भी अन्य स्कूल है जिसमें छात्र छात्रों और लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है।प्रतिनिधिमंडल को उपायुक्त ने शीघ्र ही संबंधित विभाग को इसकी सूचना देते हुए इसे पूरा करने का आश्वासन दिया।