Latest Posts

भगवान जगन्नाथ के भक्ति में लीन हुए कांड्रावासी, निकली रथ यात्रा,रथयात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,आप भी देखें:VIDEO

Spread the love

कांड्रा: आज शुक्रवार को सरायकेला जिले के कांड्रा में भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा व भाई बलराम के साथ रथ पर सवार होकर कांड्रा के भ्रमण में निकले। इस रथ यात्रा में पूरा कांड्रावासी भगवान के भक्ति में रमे नजर आए। वहीं समाजसेवी सह कमेटी के अध्यक्ष विजय महतो के द्वारा भक्तों के बीच खिचड़ी और खीर का भी वितरण किया गया।

कांड्रा में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा बहुत ही धूमधाम से निकाली गई। भगवान जगन्नाथ के साथ बड़े भाई बलभद्र एवं उनकी बहन सुभद्रा रथ पर बैठकर नगर भ्रमण किए। कांड्रा ग्राम प्रधान सुरेश महतो के घर के समीप से भगवान जगन्नाथ की यात्रा प्रारंभ हुई जो बाना डूंगरी जगन्नाथ मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई।

पश्चिम बंगाल से आए 11 कीर्तन मंडली सदस्यों ने नाचते गाते भगवान जगन्नाथ की यात्रा निकाली। वही भगवान जगन्नाथ के जयकारे से पूरा कांड्रा गूंज रहा था।सड़क पर भगवान का दर्शन करने के लिए दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ी हुई थी।

लोग रथयात्रा के प्रारंभ होने के 2 घंटे पहले से ही सड़क मार्ग में आकर भगवान के आने का इंतजार कर रहे थे। कमेटी के अध्यक्ष सह समाजसेवी विजय महतो ने बताया कि कांड्रा में रथ यात्रा कई दशकों से निकल रही है। उन्होंने कहा कि यह रथ यात्रा हमारे आस्था से जुड़ी हुई है.वही कांड्रा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू भी रथ यात्रा में दलबल के साथ मौजूद दिखे ।

वहीं मौके पे मुख्यरूप से कांड्रा पंचायत के पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा,कमेटी के अध्यक्ष सह समाजसेवी विजय महतो,समाजसेवी लाल बाबू महतो,समाजसेवी बप्पा पात्रों,मनीष प्रसाद,विरु घटवारी,दिलीप डे , सामाजिक कार्यकर्ता चंदन मिश्रा एवं भारी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!