Latest Posts
आदिवासी एसोसिएशन् के द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का विजेता बना बबलू स्पोर्टिंग (कुचाई खरसावां) प्लांटी शूटआउट से हुआ फाइनल का विजेता घोषितनोवामुंडी थाना प्रभारी के निर्देश पे चला एंटी क्राइम चेकिंग अभियानपिंड्राबेड़ा में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगितासम्पन्न, गोरखा स्पोर्टिंग को पराजित कर गगन स्पोर्टिंग बना विजेता,गगन सपोर्टिंग को मिला 1 लाख का पुरस्कार,कांड्रा बाजार के संवेदक के खिलाफ दुकानदार हुए गोलबंद , फूटा गुस्सा,गैरवाजिब मासूल वसूली से नाराजगी, कांड्रा थाना से लगाई मदद की गुहारपिंड्राबेड़ा में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का कांड्रा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू ने किया उदघाटन, आप भी देखें :VIDEO

संगठन सृजन के तहत साकची एवं गोलमुरी प्रखण्ड एवं मण्डल अध्यक्षों को दी गई नियुक्ति पत्र : आनन्द बिहारी दुबे

Spread the love

जमशेदपुर : संगठन सृजन अभियान के तहत साकची एवं गोलमुरी प्रखण्ड अध्यक्ष एवं प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी एवं घाघीडीह-करनडीह मण्डल अध्यक्ष का नियुक्त पत्र जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के द्वारा प्रखण्ड पर्यवेक्षक के उपस्थित में प्रदान किया गया।
नियुक्ति पत्र वितरण में प्रखण्ड अध्यक्ष साकची धर्मा राव, गोलमुरी प्रखण्ड अध्यक्ष अतुल गुप्ता को नियुक्त पत्र सौंपा गया, मण्डल अध्यक्ष में घाघीडीह-करनडीह मण्डल अध्यक्ष रंजन सिंह को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
संगठन सृजन अभियान के दौरान साकची प्रखण्ड पर्यवेक्षक सह प्रदेश सचिव राकेश कुमार तिवारी, गोलमुरी प्रखण्ड संगठन प्रभारी ज्योति मिश्रा ने संगठन सृजन अभियान को सफल बनाने में सराहनीय योगदान दिया। इसके लिए जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने साधुवाद दिया।
जिलाध्यक्ष श्री दुबे ने इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी प्रखण्ड अध्यक्षगण एवं मण्डल अध्यक्ष जनता के बीच जा कर जनसमस्या को चिन्हित कर आवेदन पत्र प्राप्त करें। बिजली की समस्या, पानी की समस्या, सड़क की समस्या, साफ-सफाई की समस्या, जमीन ऑनलाइन की समस्या, अबुआ आवास की समस्या, जलमीनार की समस्या सहित सभी प्रकार के समस्या को संग्रहित कर जिला कांग्रेस कार्यालय को प्रेषित करें। जिला कांग्रेस कमिटी और प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी, मण्डल कांग्रेस कमिटी के नेतृत्व में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति, प्रखण्ड विकास कार्यालय, अंचल कार्यालय, अनुमण्डल कार्यालय, थाना, बिजली विभाग, उपायुक्त कार्यालय, वरीय पुलिस अधीक्षक का कार्यालय, पी एच डी विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग सहित सभी विभागों का धेराव, प्रदर्शन, धरना, मांग पत्र सौंपे।
संगठन सृजन बैठक का संचालन और प्रबंधन कार्य संजय सिंह आजाद उपाध्यक्ष ने किया।
इस अवसर पर सामंता कुमार, एल बी सिंह, के. के. शुक्ला, ब्रजेन्द्र तिवारी, रजनीश सिंह, भारत यात्री अमरजीत नाथ मिश्र, अरूण कुमार सिंह, अशोक सिंह, रंजीत सिंह, मुन्ना मिश्र, सतीश कुमार, इंतिखाब वास्ती, बिरेंद्र पाण्डेय, शमशेर आलम, कुमार गौरव, मुन्ना सिंह, सुशील घोष, कमलेश कुमार चेयरमैन आरटीआई विभाग, राजेश कुमार दुबे, आशीष ठाकुर, नारायण डे, राजगिरी सिंह यादव, सहित कांग्रेसजन शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!