Latest Posts

आनंदमार्गीय 5 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान एवं 5 रोगियों का निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण किया गया

Spread the love

आनंद मार्ग एवं पूर्णिमा नेत्रालय का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जांच शिविर 29 मई को गदरा में

जमशेदपुर : आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल 5
ईश्वर कोटि के रक्तदाताओं ने रक्तदान किया । रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सुनील आनंद का कहना है कि जितने भी रक्तदाता निस्वार्थ भाव से रक्तदान करते हैं वह सभी लोग ईश्वर कोटि के मनुष्य है करण इस रक्तदान करने में रक्तदाता का किसी प्रकार का कोई भी स्वार्थ नहीं रहता परम पुरुष के बच्चे संस्कारगत कारणों से कष्ट भोग कर रहे बच्चों के कष्ट निदान के लिए रक्तदान करते हैं इसलिए इस तरह के मनुष्य को ईश्वर कोटि के मनुष्य कहा गया है। आनंद मार्ग एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से 5 मोतियाबिंद रोगियों का फेको सर्जरी निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण किया गया।
आनंद मार्ग एवं पूर्णिमा नेत्रालय का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए जांच शिविर 29 मई बृहस्पतिवार को गदरा आनंद मार्ग जागृति, शिव मंदिर के पास 10 बजे से 1 बजे तक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!