
मेराल थाना क्षेत्र के पूर्वारा टोला निवासी तरुण कुमार देव (18), जो हाल ही में मैट्रिक परीक्षा में फर्स्ट डिविजन से पास हुआ था, अपने खेत में गया था. बारिश से बचने के लिए वह पेड़ के नीचे रुका और वहीं बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई. इसके अलावा लखैया गांव के शंभू बैठा (65) और रेजो गांव के धर्मेंद्र राय की भी मौके पर ही मौत हो गई. एक अन्य व्यक्ति घायल है, जिसका इलाज चल रहा है.