
भोजपुरी सिनेमा जगत के कार्यकारी निर्माता एवं अभिनेता हसामु शेख उर्फ सोनू शेख एक जाना पहचाना नाम है जो पवन सिंह खेसारी लाल यादव जैसे अभिनेताओं के साथ अभिनय कर अपना छाप छोड़ चुके हैं ऐसे तो सोनू जी का में प्रोफेशन कार्यकारी निर्माता का है लेकिन यह भोजपुरी डायरेक्टर का अभिनय के बदौलत उनके पसंदीदा एक्टर भी बन चुके हैं सोनू शेख का फिल्मों के अलावा दर्जनों हिंदी एवं भोजपुरी एल्बम भी रिलीज होने वाली है आपको बताते चले कि सोनू एक हंसमुख एवं परिश्रमी व्यक्तित्व के व्यक्ति हैं वह सिने जगत में रोमांटिक एवं एक्शन फिल्मों में अपनी छाप छोड़ चुके हैं