
नोवामुंडी,15 अप्रैल: नोवामुंडी प्रखण्ड क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के सेक्टर 4 के आँगनबाड़ी केंद्र ग्राम सेलदौरी में बाल विकास परियोजना की महिला पर्यवेक्षिका श्रीमती पुष्पा लकड़ा की देखरेख में सेक्टर 4 की आंगनबाड़ी सेविकाओं ने पोषण पखवाड़ा 2025 अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली.

जागरूकता रैली आंगनबाड़ी केंद्र से निकल कर स्कूल चौक तक गई. रैली में सभी आंगनबाड़ी सेविकाएं अपने हाथों में पोषण पखवाड़ा से संबंधित स्लोगन लिखा बैनर, पोस्टर पकड़े पकडी हुई थीं. सभी को जागरुक करते हुए नारा लगा रही थी. स्लोगन में हमने भी मन में ठाना है हर बच्चे को स्वस्थ बनाना है. कुपोषण को दूर भगाओ जैसे नारा भी लगाया. महिला पर्यवेक्षिका श्रीमती पुष्पा लकड़ा ने सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं और गर्भवती महिलाओं और धात्री महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा,पोषण पखवाड़ा एक जागरूकता अभियान है, जो हर साल भारत में बच्चों और महिलाओं में कुपोषण को कम करने और स्वस्थ आहार को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जाता है. यह अभियान 8 अप्रैल 2025 से 22 अप्रैल 2025 तक मनाया जाएगा. इसका मुख्य उद्देश्य है बच्चे और महिलाओं में स्वस्थ और पौष्टिक आहार को बढ़ावा देना है. सभी गर्भवती महिलाओं को साफ सफाई के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. रात्रि में महिलाएं बच्चों को किस तरह से आहार देंगे इसके बारे में भी जानकारी दी गयी.मौके पर आंगनबाड़ी केंद्र में गोद भराई और मुँह जुठी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया और एक गर्भवती महिला बेलवती हेम्ब्रम की गोद भराई रस्म अदा की गई. जागरूकता अभियान के दौरान एक 6 माह के बच्चे की मुँह जूठी की गयी. कार्यक्रम में मुख्य रूप से आंगनबाड़ी केंद्र महिला पर्यवेक्षिका पुष्प लकड़ा, आंगनबाड़ी कें
सेलदौरी सेविका मेरी नानिका, दमयंती,ललिता कोडा,बसंती गोप,बसंती पुरती,बसंती चातोम्बा,सावित्री देवी, अनिता बिरूवा और कुंती लागुरी समेत सेक्टर 4 की सभी आंगनबाड़ी सेविकाएं और एस्पायर के कार्यकर्ता मौजूद थी.
फोटो- 1) गोद भरायी 2) मुँहजूठी 3) रैली निकालती हुई सेविकाएँ