Latest Posts

कल है सीएलएस-2 का फाइनल, होगी गबरू-मानगो और सुपर किंग्स-टिनप्लेट के बीच खिताबी भिड़ंत

Spread the love

जमशेदपुर। सुपर किंग्स-टिनप्लेट और गत विजेता गबरू-मानगो क्रिकेट लीग फॉर सिख (सीएलएस) के दूसरे संस्करण के ख़िताब के लिए फाइनल में भिड़ेंगे। मंगलवार को दोनों टीमों ने अपने-अपने सेमीफाइनल मैच जीतकर सीएलएस प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनायी है।
सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) द्वारा बिष्टुपुर अवस्थित कोऑपरेटिव कॉलेज मैदान में आयोजित क्रिकेट लीग फॉर सिख (सीएलएस)-2 टेनिस क्रिकेट मुकाबलों में सुपर किंग्स-टिनप्लेट ने सिंह XI-जमशेदपुर को नौ रनों से जबकि गत विजेता गबरू-मानगो ने खालसा XI-जुगसलाई को 26 रनों से सेमीफाइनल में हराया।


पहले सेमीफाइनल मैच में सुपर किंग्स-टिनप्लेट के स्टार बैटर राजवीर सिंह ने एक बार फिर पचासा (58) जमाया और जीत के नायक बने जबकि जगराज सिंह ने सधी हुयी गेंदबाजी कर सिंह XI-जमशेदपुर के रन बनाने से रोके रखा। राजवीर सिंह को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया जबकि दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में गबरू-मानगो ने खालसा XI-जुगसलाई को परास्त किया। धांसू बैटर जगदीप सिंह (42 रन) गेंदबाज कमलजीत सिंह (चार विकेट) की जुगलबंदी ने खालसा XI-जुगसलाई को संभलने का मौका नहीं दिया और अपनी टीम गबरू-मानगो को आसान जीत दिलायी। जगदीप सिंह मैन ऑफ़ द मैच बने। लालू प्रसाद यादव और डांसिंग अंपायर सन्नी ताइबू अंपायरिंग की भूमिका में रहे जबकि दीपक यादव स्कोरर थे।
सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, वरीय उपाध्यक्ष चंचल सिंह, स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी रविंद्र कौर, मानगो गुरुद्वारा के महासचिव जसवंत सिंह जस्सू, साकची गुरुद्वारा के महामंत्री परमजीत सिंह काले, सुखदेव सिंह बिट्टू, सुखविंदर सिंह राजू, सरबजीत सिंह ग्रेवाल, गुरशरण सिंह, जगतार सिंह नागी, जसपाल सिंह जस्से, हरदीप सिंह छनिया, इन्दर सिंह इन्दर और सुरजीत सिंह ने प्रतियोगिता के दूसरे दिन मैदान में उपस्थित होकर खिलाड़ियों को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार देकर उनका मनोबल और मान बढ़ाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!