
सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत कांड्रा स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 4 हनुमान मंदिर में पांच अप्रैल को सुबह आठ बजे
रामनवमी के पावन अवसर पर समाजसेवी जोगेंद्र प्रसाद महतो एवं स्थानीय कांड्रा ग्राम वासियों की सहयोग से कन्या पूजन महोत्सव का आयोजन सह निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आरोग्यम केयर हॉस्पिटल आदित्यपुर एवं निरोगधाम पैथोलॉजी कांड्रा के सौजन्य से आयोजित की जा रही है . समाजसेवी डॉक्टर जोगिंदर प्रसाद महतो ने बताया कि रामनवमी के पावन अवसर पर कन्या पूजन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है साथ ही साथ यहां के स्थानीय ग्रामीण एवं आसपास के क्षेत्र के लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आरोग्यम केयर हॉस्पिटल आदित्यपुर एवं निरोगधाम पैथोलॉजी कांड्रा के सौजन्य निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है जिसका आयोजन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक किया जाएगा ।इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में गायनोकॉलोजिस्ट और फिजीशियन की मौजूदगी में ब्लड प्रेशर, हाई ब्लड प्रेशर शुगर की फ्री जांच की जाएगी साथ ही साथ दवाइयां भी मुक्त में दी जाएगी.बताते चले कि समाजसेवी डॉक्टर जोगेंद्र प्रसाद महतो के द्वारा इस तरह के आयोजन किए जाते हैं उनके मुताबिक इस तरह का आयोजन कर समाज में एक अच्छा संदेश देना है उन्होंने कहा कि भगवान से पहले माता-पिता की पूजा जन्म देने वाले माता-पिता और जीवन देने वाले गुरु जीवित भगवान है मंदिर में पूजा करने से पहले हम प्रत्यक्ष उपकार करने वाले माता-पिता और गुरु की पूजा करनी चाहिए
डॉ जोगेंद्र प्रसाद महतो ने शिविर में शामिल होने की अपील ग्राम वासियों से की है .