Latest Posts

बच्चों में संस्कार और संस्कृति की झलक ही देश को प्रगति के पथ पर आगे लेकर जाएगी – सुरभि भटनागर

Spread the love

पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर नोवामुण्डी में वार्षिक परीक्षाफल का वितरण दिनांक 28 मार्च 2025 दिन शुक्रवार को मुख्य अतिथि माननीय प्रेरणा समिति के माननीया अध्यक्ष श्रीमती सुरभि भटनागर की गरिमामय उपस्थिति में किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय कार्यकारिणी प्रबंध समिति के माननीय सचिव श्रीमान चितरंजन बेहरा, सह सचिव श्रीमती पूनम देवी एवं माननीय कोषाध्यक्ष श्रीमती मालती लागुरी जी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन एवं वन्दना के साथ हुआ। कार्यक्रम में अतिथि परिचय गुरु मां श्रीमती सीमा पालित द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आगे सर्वप्रथम प्रस्तुति भजन थी जिसे अजय कुमार कुशवाहा आचार्य जी ने अपना स्वर दिया।इसके बाद co-curricular activities का पुरस्कार दिया गया जिसमें Special Award सृष्टि ठाकुर, सुमन सुलंकी, बबलू सन्पुरिया, नमन मुण्डा, विनीत पोद्दार, केशव पोद्दार, संगीता नायक,अन्शुमन पुष्टि, सत्यजीत प्रधान, पारस कुमार सिंह रहे।

विषयवार 100%, मासिक गीत, समाचार पत्र डायरी एवं आर्ट एंड क्राफ्ट में भी भैया बहनों को पुरस्कार प्राप्त हुआ इसके बाद Academic Session का पुरस्कार वितरण हुआ विद्यालय में कक्षा अरुण से सप्तम तक का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। इसके उपरांत प्रेरणा समिति के अध्यक्ष श्रीमती सुरभि भटनागर जी ने भैया बहनों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी बच्चों की भूरि भूरि प्रशंसा की एवं कहा कि बच्चों में संस्कार संस्कृति की झलक ही उन्हें प्रगति के पथ पर लेकर जाएगी साथ ही संगीत को भी उन्होंने अधिक से अधिक वाद्य यंत्रों के साथ गीत में स्वर देने को कहा। अंत में धन्यवाद ज्ञापन परीक्षा प्रमुख लेवनार्ड अल्वेस्टर बोदरा आचार्य जी द्वारा किया गया एवं शांति मंत्र अंजली बोस दीदी जी द्वारा हुआ कार्यक्रम का संचालन प्रतियोगिता विभाग वैजयंती पान दीदीजी एवं परीक्षा सहप्रमुख गायत्री सुलंकी दीदी जी द्वारा हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!