
सरायकेला प्रखंड अंतर्गत मोहितपुर पंचायत के स्वर्णपुर वार्ड में सोलर पावर द्वारा कनेक्शन किए गए नलकूप में लगे हुए सोलर सिस्टम तेज आये हुए आंधी तूफान से क्षतिग्रस्त एवं टूटकर विगत अक्टूबर माह से पांच माह से मरम्मत के अभाव में बेकार पड़ी हुई है इस ओर जनप्रतिनिधि द्वारा आवश्यक कार्रवाई नहीं की गई जिस कारण आज तक मरम्मत नहीं हुई, स्वर्णपुर वार्ड वासी को पेयजल के लिए गंभीर समस्या बनी हुई है गर्मी आते ही लोगो को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है यहां वहां जाना पड़ता है मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय के सरायकेला खरसावां जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती सुमन कारूवा ने संबंधित विभाग एवं पीएचडी के मुख्य अभियंता से आग्रह किया कि जिले में ख़राब हुए जलमीनार, एवं नलकूप, सोलर सिस्टम को मरम्मत कराया जाय जिससे जिला वासियों को पेयजल आपूर्ति हो सके और निजात मिलें।