
जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन किसी ना किसी गांव में हाथी खेती नष्ट कर रहे है या घर को क्षतिग्रस्त कर रहे है. ग्रामीण भय के साये में जी रहे हैं. लातेहार जिले के चंदवा थाना अंतर्गत मरमर गांव निवासी 72 वर्षीय वृद्ध टकलू गंझु को जंगली हाथियों ने कुचल कर मार डाला जिसको लेकर ग्रामीणों में भय का माहौल है बुधवार को उसका शव ग्रामीणों ने बरामद किया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया गया।