Latest Posts

झारखण्ड प्रभारी के रांची आगमन पर पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस ने किया स्वागत

Spread the love

रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रभारी के. राजू का आगमन रांची एयरपोर्ट पर हुआ। जिनके स्वागत के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के नेतृत्व में काफी संख्या में वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं जिला पदाधिकारी शामिल हुए। इस अवसर पर सड़क भ्रमण करते हुए बड़े पैमाने पर कांग्रेसजनों ने जुलूस के शक्ल में प्रदेश प्रभारी के. राजू को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय लेकर पहुंचें। जहां पर पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तरफ से बुके देकर जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, प्रदेश सचिव सामंता कुमार, प्रदेश सचिव राकेश तिवारी, एलबी सिंह, परितोष सिंह, प्रदेश महामंत्री परविंदर सिंह, युवा कांग्रेस सनी सिंह, रंजीत झा, राजा ओझा, रंजन सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर सहित सभी नेताओं ने प्रदेश प्रभारी का स्वागत सा अभिनंदन किया।
स्वागत सह अभिनंदन समारोह का अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री दीपिका पाण्डेय सिंह, मंत्रीगण, विधायकगण एवं प्रदेश पदाधिकारी भी काफी संख्या में उपस्थित हुए। जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी के. राजू के आगमन से झारखंड में संगठन के कार्यों में काफी मजबूती मिलेगी, हर स्तर पर संगठन मजबूत होगा, कार्यकर्ताओं में उत्साह का वरदान हुआ है, नए लोग कांग्रेस पार्टी से जुड़ेंगे, आने वाले समय में संगठन काफी सशक्त और मजबूत होकर उभरेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!