Latest Posts

कांड्रा: गणतंत्र दिवस समारोह के उपल्पक्ष पर आदिवासी एभेन आखाडा हरिहरपुर – श्रीरामपुर में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन, टुसू प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र,बेस्ट टुसू प्रतिमाओं को किया गया सम्मानित, आदेखें

Spread the love

गम्हरिया प्रखंड के दुग्धा पंचायत अंतर्गत हरिहरपुर श्रीरामपुर में आदिवासी एभेन अखाड़ा की ओर से रविवार को फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता की शुरुआत अखाड़ा के संस्थापक सह गम्हरिया प्रखंड के पूर्व प्रमुख रामदास टुडू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व किक लगाकर की। प्रतियोगिता में 48 टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखाड़ा के संस्थापक सह गम्हरिया प्रखंड के पूर्व प्रमुख रामदास टुडू ने कहा कि,हमारे देश में लोकप्रिय खेलों में से एक फुटबॉल है, जो शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी खेली जाती है। फुटबॉल ही एकमात्र ऐसा खेल है जिसमें खिलाड़ियों के शरीर के सभी अंग क्रिया करती है। अगर उचित प्लेटफॉर्म मिले तो ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी भी क्षेत्र व देश का नाम रोशन कर सकते हैं वही इस दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट में मेले का आयोजन एवं
आकर्षक टुसू प्रतिमा लेकर पहुंचे थे। कमेटी द्वारा नौ बेहतर टुसू प्रतिमाओं का चयन कर पुरस्कृत किया गया। इनमें प्रथम पुरस्कार हिदीबिली के सिंधु महतो को मिला द्वितीय खुचीडीह हेमंत महतो, तृतीय बालीडीह राकेश मंडल, चौथा पुरस्कार बलीगुमा सनका देवी, पंचम पुरस्कार छोटा नीमडीह भीम महतो, छठा पुरस्कार धातकीडीह कांड्रा रुकमणी देवी, सप्तम पुरस्कार गुरुवारी देवी, अष्टम पुष्कर बालीडीह मोहन कुंभकार, नवम पुरस्कार बीकानीपुर टू रोगनी देवी को दिया गया वही दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट में भाग ले रहे प्रतिभागियों को आज पुरस्कार और नगद राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा .मेला के आयोजन में लोगों के मनोरंजन के लिए हर साल की भांति गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर संध्या में मॉडर्न झूमर मेलोडी झूमर मयूरभंज ओडीशा की टीम द्वारा एक से बढ़कर एक झारखंडी और लोकगीतों की प्रस्तुति की जाएगी .मौके पर मुख्य रूप से
अध्यक्ष रामदास टुडू,
कार्यकारी अध्यक्ष गोविंद हांसदा , उपाध्यक्ष विरमल टुडू, महासचिव राजेश भगत, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार महतो , राजेन कुमार टुडू ,दीपक सिंह सरदार , सचिव अनिल सरदार, सह सचिव कालीचरण सरदार ,संरक्षक गोरखा हांसदा ,संयोजक बुद्धेश्वर नायक बैजनाथ मार्डी उपस्थित थे,वही दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट में मुख्य रूप से सम्मानित अतिथि मैनेजिंग डायरेक्टर आधुनिक पावर नेचुरल रिसोर्स लिमिटेड महेश कुमार अग्रवाल , झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य समाजसेवी कृष्णा बास्के , गम्हरिया प्रखंड के पूर्व 20 सूत्री उपाध्यक्ष सह समाजसेवी राम हांसदा, समाजसेवी गौतम महतो उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!