
नोवामुंडी,19 जनवरी: नोवामुंडी के डूकासाई में रविवार को झारखंड ड्राईवर महासंघ नोवामुंडी इकाई की बैठक धीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई,जिसमें ड्राईवर महासंघ के संगठन को मजबूती प्रदान करने तथा ड्राईवरों में आपसी एकता को मजबुत किये जाने को लेकर अपने अपने विचार और सुझाव साझा किया गया. घंटों विचार विमर्श के बाद सर्वसम्मति से डीवीसी डूकासाई में ड्राईवर महासंघ का कार्यालय खोले गये.जिसका विधिवत उदघाटन बालीझोर ग्राम पंचायत के मुखिया रवि सामड ने फीता काटकर किया. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष महेश बिरूवा,प्रदेश कोषाध्यक्ष जगमोहन पाटपिंगुवा,प्रखंड अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह,उपाध्यक्ष संजय हेंब्रम,सचिव गणेश सुलांकी,उप सचिव चाम्पाये मुंडा,नारा पुरती,दुर्गा माझी,दिशु हेंब्रम,अजीत तिरिया,यादब बालमुचू,चितराय चोडा,बुधराम पुरती,मुकेश पुरती,मुकेश बिरूली,मनोज सिंह सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
फोटो -महासंघ कार्यालय का फीता काटकर उदघाटन करते हुये मुखिया रवि सामड