Latest Posts

रघुवर दास पहुंचे शिबू सोरेन आवास, जन्म दिवस की दी बधाइयां; लिया आशीर्वाद

Spread the love

रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास ने शुक्रवार को ही भाजपा की दोबारा सदस्यता ली और इसके अगले दिन शनिवार को झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन से मिलने उनके आवास पहुंच गए।भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुवर दास ने शिबू सोरेन को जन्म दिवस की शुभकामनाएं दीं। साथ ही पैर छूकर उनका आशीर्वाद भी लिया।

इस दौरान रघुवर दास ने शिबू सोरेन की पत्नी रूपी सोरेन से भी मुलाकात की और उनका भी आशीर्वाद लिया। इस मुलाकात के दौरान कई राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की और राज्य की राजनीति में भाजपा की आगामी रणनीतियों को लेकर भी खुलकर बातचीत की।

इसकी जानकारी रघुवर दास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करके दी है। बता दें कि रघुवर दास ने 10 जनवरी को ही भाजपा की दोबारा सदस्यता ली थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड की अस्मिता, संस्कृति और परंपरा पर हमले हो रहे हैं। उन्होंने घुसपैठ और धर्मांतरण जैसे मुद्दों को उठाने की बात भी की, यह मुद्दे भाजपा के आगामी चुनावी अभियान में अहम रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करते हैं, लेकिन किसी को लोभ, लालच या भय दिखाकर धर्म परिवर्तन कराना असंवैधानिक है।

राज्य हित में सरकार का सहयोग करेगी भाजपा

राज्यहित में गठबंधन सरकार से सहयोग की बात करते हुए रघुवर दास ने कहा कि अगर सरकार सहयोग चाहेगी तो भाजपा सहयोग करेगी, लेकिन किसी से टकराव की स्थिति पैदा नहीं होने देंगे। दास ने कार्यकर्ताओं से भी आह्वान किया कि वे पार्टी को दो घंटे दें और भाजपा सदस्यता अभियान को सफल बनाएं, क्योंकि यह राष्ट्र की सेवा का हिस्सा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!