
कांड्रा। कानून व्यवस्था बनाए रखने व अराजक तत्वों की निगरानी को लेकर कांड्रा पुलिस की ओर से लगातार रूटीन गश्त किया जा रहा है। शुक्रवार को सरायकेला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कांड्रा थाना प्रभारी बिनोद कुमार मुर्मू की ओर से सभी क्षेत्रों में पैदल गश्त किया गया। गश्त के दौरान पुलिस ने लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। साथ ही बातचीत कर समस्या होने पर पुलिस को सूचित करने को कहा।
पैदल गश्त के दौरान कांड्रा थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ कांड्रा थाना परसिर से ,कांड्रा मुख्य मार्ग,कांड्रा बाजार,कांड्रा बस स्टेण्ड समेत कांड्रा स्टेशन चौक कांड्रा क्षेत्र के प्रत्येक गली,मोहल्ले सहित अन्य जगहों पर पैदल गश्त किया।इसका नेतृत्व कांड्रा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू कर रहे थे.