Latest Posts

काले ने कहा: श्री गुरु गोविंद सिंह जी का देश और धर्म के लिए किया गया बलिदान राष्ट्र हमेशा याद रखेगा

Spread the love

जमशेदपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले ने आज गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित नगर कीर्तन में शामिल होकर श्रद्धालुओं के साथ गुरु साहिब के आशीर्वाद का लाभ लिया।

श्री काले ने कहा, “गुरु गोविंद सिंह जी का जीवन सत्य, धर्म और साहस का अद्वितीय प्रतीक है। उनके बलिदान और उपदेश न केवल सिख समुदाय बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए सत्य और धर्म के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए।”

नगर कीर्तन में भाग लेते हुए श्री काले ने गुरु साहिब के साहस, सत्यनिष्ठा और धर्म रक्षा के लिए किए गए अतुलनीय योगदान को स्मरण करते हुए श्रद्धा व्यक्त की। उन्होंने कहा, “गुरु गोविंद सिंह जी ने हमें साहस, भाईचारे और ईश्वर की भक्ति का महत्व समझाया। उनका जीवन हर पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा।”

इस दौरान नगर कीर्तन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। भजन और कीर्तन की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय और दिव्य हो गया।

उन्होंने कहा, “गुरु गोविंद सिंह जी के आदर्श हमें न केवल वीरता और धैर्य का मार्ग दिखाते हैं, बल्कि समाज में एकता और सद्भाव बनाए रखने की प्रेरणा भी देते हैं।”

श्री काले ने सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) के अध्यक्ष, सभी पदाधिकारियों, गुरुद्वारा प्रबंधक समितियों और आयोजन समिति को शुभकामनाएं दीं। साथ ही, उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए समूह संगत, जिला प्रशासन और पुलिस बल के योगदान की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!