
16 वां झारखंड राज्य क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप दिनांक 31 दिसंबर 2024 को जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में सम्पन्न हुआ जिसमें सरायकेला खरसावां जिला से 10

एथलीटों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में राज्य भर से करीब 130 प्रतिभागीयों ने विभिन्न आयु वर्ग में हिस्सा लिया , और सरायकेला खरसावां एथलीटों ने

उम्दा प्रदर्शन करते हुए एक जूनियर एथलीट प्रथम वार पुरुष वर्ग में नारा हेसा ने 10 कि0 मी0 स्पर्धा में भाग लेकर रजत पदक जीतकर राज्य भर में सनसनी फैला दिया है वे 10 कि0मी0 दौड़ को 32

मिनट 34 सेकेंड.43 में पुरा है। N.R.+2 high school के इंटर का छात्र है। वहीं जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सभी पदाधिकारीयों ने उसे बधाई और शुभकामनाएं दी . ये सारी जानकारी सचिव सिकंदर महतो ने मीडिया को दी है .