Latest Posts

नोवामुंडी कॉलेज के संबध्दता के लिए केयू की तीन सदस्यीय टीम ने किया स्थलीय निरीक्षण

Spread the love

  नोवामुंडी,30 दिसम्वर: कोल्हान विश्विद्यालय की तीन सदस्यीय टीम ने सोमवार को नोवामुंडी कॉलेज के संबद्धता विस्तारीकरण के लिए निरीक्षण किया. इसमें अध्यक्ष डॉ विकास कुमार मिश्रा प्रभारी डिग्री कॉलेज जगन्नाथपुर, सचिव डॉ एमएन सिंह राजनीति विभाग पीजी सेंटर कोल्हान यूनिवर्सिटी चाईबासा एवं सदस्य प्रो पूजा कुमारी ,वाणिज्य विभाग कोल्हान विश्विद्यालय चाईबासा से सामिल हुए। यह टीम एफवाइयूजीपी की रूपरेखा के अनुसार कॉलेजों में अस्थायी संबद्धता सत्र 2025-2029, 2026-2030 और 2027-2031के लिए कार्य कर रही है।


टीम समान्य पाठ्यक्रम, परिचयात्मक पाठ्यक्रम, लघु पाठ्यक्रम और शोध पाठ्यक्रम के साथ-साथ हिंदी, अंग्रेजी, हो, उड़िया, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, बी काॅम ग्रुप ‘ए’ ,गणित,मानविकी और वाणिज्य में अस्थाई संबद्धता के लिए नोवामुंडी कॉलेज का निरीक्षण किया। विश्वविद्यालय टीम ने कॉलेज की भूमि, शौचालय, पेयजल की सुविधाएं, खेलकूद के लिए मैदान एवं संबंधित सामग्री सभी विभागीय कक्ष,कॉन्फ्रेंस हॉल का भौतिक निरीक्षण के अतिरिक्त कॉलेज में विषयवार शिक्षकों की संख्या, डिजिटल लाइब्रेरी, कक्षाओं में लगे डिजिटल स्मार्ट बोर्ड,कम्प्यूटर लैब, कार्यालय व कक्षाओं में लगे कैमरा, वाई फाई कनेक्शन रिमेडियल क्लास रूम, लैंग्वेज लैब, ट्राइबल म्युजियम रूम, गर्ल्स काॅमन रूम, सीक रूम, फीडिंग रूम आदि का जायजा लिया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोजित विश्वास ने सभी  आवश्यक ऑफिशियल कागजात टीम के समक्ष प्रस्तुत किए। भौतिक निरीक्षण के बाद यूनिवर्सिटी टीम संतुष्ट नजर आअप

। निरीक्षण के उपरांत टीम के सदस्यों ने सभी शिक्षक- शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को टीम भावना से कार्य करते हुए देख संतुष्ट होकर अप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!