Latest Posts

. मानगो में नदी किनारे बसे लोगों को मिला 28 जनवरी तक मकान खाली करने का अल्टीमेटम वर्षों से रह रहे गरीब लोगों को उजाड़ना चाहती है राज्य सरकार :विकास सिंह

Spread the love

जमशेदपुर। मानगो गुरुद्वारा रोड़ बैकुंठ नगर के अंतिम छोर में लगभग 35 वर्षों से रहने वाले लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों को मानगो अंचलाधिकारी कार्यालय से अवैध निर्माण का हवाला देते हुए जगह को खाली करने की बात कही गई है। नोटिस में कहा गया है कि अगर 28 जनवरी तक 35 वर्षों से अधिक समय से रह रहे लोगों ने अपना जगह नहीं छोड़ा तो राज्य सरकार बलपूर्वक उनके मकान को ढाह देगी। तिनका तिनका जोड़कर अपना मकान बनाकर अपने बाल बच्चों के साथ रहने वाले परिवार भयभीत हो गए हैं। मकान हाथ से चले जाने के डर से लोगों ने खाना पीना छोड़ दिया है। 35 वर्षों से रह रहे लोहार का काम करने वाले जग़लाल शर्मा ने नोटिस मिलने की सूचना पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को दिया। मामले की जानकारी मिलने पर विकास सिंह चिंतित परिवार से मिलकर मामले की जानकारी लिया मौके में पहुंचे विकास सिंह को स्थानीय लोगों ने बताया कि विगत 35 वर्षों से वें लोग अपने परिवार के साथ उक्त स्थल में जीवन यापन कर रहे हैं। सरकार को बिजली, पानी और होल्डिंग टैक्स का बिल ससमय भुगतान करते हैं सरकार ने सुविधा हेतु सड़क एवं नाली को बनवाया भी है फिर अचानक नोटिस भेज देना समझ से परे है। नोटिस मिलने के बाद लोगों को अपना आशियाना उजड़ जाने की चिंता लग रही है चिंता के कारण लोगों ने अन्न जल त्याग दिया है विकास सिंह ने भरोसा दिया कि किसी भी संविधान के कानून में यह नहीं लिखा हुआ है कि 35 वर्षों से जमे हुए लोगों को नोटिस देकर उजाड़ दिया जाए। इसके लिए वह लोगों के साथ न्यायालय के शरण में जाएंगे साथ ही बड़ा जन आंदोलन खड़ा करने का काम करेंगे विकास सिंह ने जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ सभी राजनीतिक दल के नेताओं को पीड़ित परिवार के मदद के लिए आगे आने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!