
जमशेदपुर I श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चारों शहजादे एवं माता गुजर कौर एवं अन्य सिखों की शहादत को समर्पित विशाल चेतनामार्च गुरुद्वारा स्टेशन रोड प्रबंधक कमेटी सिख स्त्री सत्संग सभा महाराजा रणजीत सिंह सेवादल के सौजन्य से सुबह 6 बजे स्टेशन रोड गुरुद्वारा से

शहीदों को समर्पित विशाल चेतना मार्च गुरु महाराज के समकछ अरदास करके प्रारंभ हुई जोजुगसलाई स्टेशन रोड गौरी शंकर रोड पुरानी बस्ती रोड नया बाजार गौशाला चौक स्टेशन रोड क काली मंदिर के पास से होते हुए 9 बजे गुरुद्वारा साहब स्टेशन रोड में पहुंच कर समाप्त हुई गौरी शंकर रोड में प्रताप सिंह परमजीत

सिंह सेमी परिवार द्वारा संगत के लिए दूध की सेवा की गई वहां पर स्वागत में गौरी शंकर रोड गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान अमरजीत सिंह गांधी पूर्व प्रधान मोहन सिंह भाटिया महासचिव हरदीप सिंह चनिया एवं अन्य उपस्थित थे जबकि स्टेशन रोड नरेंद्र सिंह भाटिया एवं त्रिलोचन सिंह राजा सिंह परिवार द्वारा दूध की सेवा की चेतना मार्च में सबसे आगे निशान साहब उसके बाद पंच प्यारे के पीछे श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पालकी साहब चल रही थी गुरु महाराज की पालकी साहब के पीछे भारी संख्या में बीबी राजेंद्र कौर रविंदर कौर एवं अन्य सिख स्त्री सत्संग सभा की महिलाएं गुरबाणी का पाठ करते हुए चल रही थी जो माहौल और वातावरण को पवित्र बना रही थी जसवंत सिंह जस्सू के नेतृत्व में गतका पार्टी चेतना मार्च में शामिल होकर चेतना मार्च की शोभा बढ़ा रहे थे बीच-बीच में सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह वरीय उपाध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह मुख्य सलाहकार एवं गुरुद्वारा के चेयरमैन हरदीप सिंह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान महेंद्र पाल सिंह भाटिया महासचिव कमलजीत सिंह राजेंद्र पाल सिंह रविंद्र सिंह भाटिया गुरमुख सिंह बलविंदर सिंह हरजीत सिंह टीपू हरविंदर सिंह बिट्टू जसविंदर सिंह रोमी सतबीर सिंह रणदीप सिंह राजा सिंह परमजीत सिंह रघुवीर सिंह मुखिया अमृतपाल सिंह चीनू चंचल सिंह हरप्रीत सिंह प्रिंस बबलू सिंह मोंटी सिंह मनमीत सिंह करण सिंह गतका पार्टी में खेलने वाले बच्चों का हौसला बढ़ते हुए चल रहे थे गौशाला चौक पर राष्ट्रीय सेवक संघ के सदस्यों द्वारा गुरु महाराज की पालकी साहब एवं समूह संगत पर फूलों की बरखा कर स्वागत किया
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान महेंद्र पाल सिंह भाटिया एवं महासचिव कमलजीत सिंह ने समूह साध संगत एवं सहयोग करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया