Latest Posts

पॉलिटिकल किट्टी : सनराइज इंक्लेव सोसाईटी की महिलाएं अलग अलग थीम पर करती हैं किट्टी का आयोजन

Spread the love

शायद ये शब्द सुनने मे कुछ अटपट्टा सा लगे किंतु आदित्यपुर वार्ड संख्या 2 स्थित सनराइज इंक्लेव सोसाईटी की महिलाएं जो की प्रत्येक महीने अलग अलग थीम पर किट्टी का आयोजन करती है इसलिए आज का आयोजन महिला नेत्री और समाज सेवी श्रीमती मीरा तिवारी के नेतृत्व मे हुआ तो किट्टी का थीम नेता जी रखा गया और इस दौरान सभी महिलाएं नेत्री के वेश भूषा मे सम्मिलित हुई। किट्टी के दौरान एक राजनीतिक परिचर्चा भी रखा गया जिसमे सभी ने अपने अपने विचार दिये। सभी को एक एक विषय दिया गया था जिसकी पर्ची मे जो विषय लिखा था उसके बारे मे भाषण देना था। विषयों मे प्रमुख राजनीति मे महिलाओ की भूमिका, शिक्षा, आरक्षण, आंदोलन, धरना, समाज मे व्याप्त कुरीतियाँ, नेता जी की भूमिका, वोट का अधिकार,अपना विधायक और सासद कैसा हो आदि बहुत से राजनीतिक विषयों पर खुल कर चर्चा परिचर्चा हुई। इसके बाद सभी ने जलपान किया और दोपहर के भोजन का आनंद खुले असमान के नीचे धूप का आनंद लेते हुए लिया। अंत में शाम की कॉफी के साथ किट्टी का समापन हुआ। ज्ञात हो की किट्टी शब्द से सबके जेह् न मे नाच गाना, मस्ती, फोटो वीडियो, रीलस और तरह तरह के गेम का आनंद ही आता है लेकिन आज समाज मे जो स्थिति है उस पर सभी वर्ग के लोगों को चिंतन करने की आवश्यकता है तभी हमारा समाज स्वच्छ वातावरण का निर्माण कर पायेगा। आज की किट्टी मे हुए राजनीतिक परिचर्चा मे मुख्य रूप में मीरा तिवारी, ममता सिंह, रचिता श्रीवास्तव, तान्या गोश्वामी, मंजु चतुर्वेदी, अमरावती सिंह, अनिता श्रीवास्तव, नामिता सामद्, सीमा पाठक, अंजलि मजूमदार, रीना सिंह भागीदारी निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!