Latest Posts

जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में आईजी एवं एसएसपी से शिकायतकर्ता को रिसीविंग कॉपी देने की मांग

Spread the love

जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने आईजी अखिलेश झा एवं एसपी कौशल किशोर के समक्ष अपनी बातें को प्राथमिकता से रखें। पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने कहा कि जिस तरीके से एसपी ऑफिस, एसएसपी ऑफिस, अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में शिकायतकर्ता अगर आवेदन देते हैं तो आवेदन लेने के पश्चात उसकी प्राप्ति रसीद या रिसीविंग कॉपी दी जाती है। मगर जमशेदपुर के कई थानों में शिकायतकर्ता द्वारा आवेदन देने के बाद भी थाना से रिसीविंग कॉपी नहीं दी जाती है। जिसके चलते शिकायतकर्ता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पंसस सुनील गुप्ता ने शिकायतकर्ता को रिसीविंग कॉपी देने की मांग की है ।
आईजी अखिलेश झा एवं एसएसपी कौशल किशोर ने थाना से शिकायतकर्ता को रिसीविंग कॉपी दिलवाले का आश्वासन दिए हैं।
इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, कई वरीय पुलिस पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित थे। इसके अलावे जनता अपनी फरियाद लगाकर निष्पादन की मांग कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!