Latest Posts

अल रहमान टूर एंड ट्रेवल्स सफर-ए उमराह से 85 जायरीन का जत्था की हुई वापसी

Spread the love

रांची : उमराह के लिए मक्का-मदीना जाने वाले जायरीनों का सिलसिला जारी है। पवित्र सफर-ए-उमराह के लिए उमराह कर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट की वापसी हुई. रांची से झारखंड का सबसे विश्वसनीय अल रहमान टूर एंड ट्रेवल्स, प्रथम तल्ला अंजुमन प्लाजा मेंन रोड,रांची के शमीम रहमान के नेतृत्व में 85 जायारीन का जत्था उमराह पर गया था जिसमें से 30 लोगों का जत्था की वापसी हुई कल 30 लोगों का जत्था राजधानी एक्सप्रेस से रांची आएगा और 25 लोगों का जत्था बोकारो कल पहुंचेगी. सभी जायरीन 1 दिसंबर को रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से रवाना हुए थे. जायरीनों को मुबारक सफर से वापसी पर लेने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे। इससे पहले उनके परिवार और साथियों ने फूल माला पहनाकर उन्हें बधाई दी और कहा कि वह उनके लिए भी खुदा से दुआ करें, ताकि उन्हें भी मक्का और मदीना का दीदार हो सके. अल रहमान टूर एंड ट्रेवल्स के संचालक शमीम रहमान ने कहा कि कहा कि मदीना ट्रेवल्स के सभी जायरीनो को 50 से अधिक जगह की जियरात कराई गई साथ ही सभी जायरिनो को मक्का और मदीना में 500 मीटर के दायरे में 4 स्टार होटल में ठाहराया गया . सभी जायरीन को उमराह के दौरान लॉन्ड्री, मेडिकल समेत सभी सुविधा दी गई . 60 जायरीन में झारखंड के हर जिला के लोग यहां तक की पश्चिम बंगाल से भी जायरीन जा रहे हैं.उन्होंने कहा कि अल रहमान टूर एंड ट्रेवल्स का अगला जत्था 27 दिसंबर और फरवरी पहले सप्ताह को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से रवाना होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!