
नोवामुंडी,7 दिसम्वर: नोवामुंडी बडाजामदा मुख्य मार्ग पर डीवीसी पुलिया के सामने बॉयलर मुर्गा दुकान के परिसर पर अज्ञात की भिक्षुक की मौत ठंड से हुई. सुबह कुछ राहगीरों ने डीवीसी में रोड के किनारे एक व्यक्ति को मृत अवस्था में देखकर तत्काल इसकी सूचना पंचायत के मुखिया रवि सामद को दी. रवि सामद ने तत्काल नोआमुंडी थाना पुलिस को इसकी सूचना देते हुये भिक्षुक के अंतिम संस्कार कराने की अनुमति देते हुये सहयोग करने का अनुरोध किया. अंत में नोआमुंडी थाना से एस आई बिधेश्वर् सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचे और मानवता का परिचय देते हुए लाश का अंतिम संस्कार विधि विधान पूर्वक करवा दिया.
फोटो -अज्ञात भिक्षुक के शव सडक किनारे लावारिश पडे हुये